जीवन की सीख
नदी का पानी मीठा होता है "क्योंकि"... वो पानी देती रहती है।
सागर का पानी खारा होता है "क्योंकि"... वो हमेशा पानी लेता रहता है।
नाले का पानी दुर्गंध देता है "क्योंकि"... वो "रुका" हुआ होता है।
यही जिंदगी है...
देते रहोगे तो सबको मीठे लगोगे...
लेते रहोगे तो खारे लगोगे,
और.... अगर रुक गये तो सबको बेकार लगने लगोगे।
Comments
Post a Comment