जीवन की सीख

 नदी का पानी मीठा होता है "क्योंकि"... वो पानी देती रहती है।


सागर का पानी खारा होता है "क्योंकि"... वो हमेशा पानी लेता रहता है।


नाले का पानी दुर्गंध देता है "क्योंकि"... वो "रुका" हुआ होता है।


यही जिंदगी है... 

देते रहोगे तो सबको मीठे लगोगे... 

लेते रहोगे तो खारे लगोगे,

और.... अगर रुक गये तो सबको बेकार लगने लगोगे।

Comments

Popular posts from this blog

THE SCIENTIFIC POINT OF VIEW BY JBS HALDANE

Some Common interview questions

The birth of stars by Fred Hoyle